नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 22 में आज एक डेयरी बूथ को हटाने का मामला गर्मा गया। वार्ड 22 के कांग्रेस पार्षद प्रदीप तिवाड़ी और वार्ड 29 के पार्षद दिनेश कांवट आमने—सामने हो गए। इस दौरान कांवट ने जेसीबी की चेन से लटककर आत्महत्या की धमकी दे दी। इसके चलते दस्ते को वापस लौटना पड़ा।
जयपुर•Nov 30, 2021 / 06:58 pm•
Umesh Sharma
पार्षद ने दी आत्महत्या की धमकी तो लौट गया निगम का दस्ता
Hindi News / Jaipur / पार्षद ने दी आत्महत्या की धमकी तो लौट गया निगम का दस्ता