scriptफल एवं मसाला बगीचे की स्थापना के लिए मिलेगा अनुदान | Grant will be given for establishment of fruit and spice garden | Patrika News
जयपुर

फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना के लिए मिलेगा अनुदान

प्रदेश के किसानों को फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना पर अनुदान मिलेगा।

जयपुरJul 10, 2023 / 06:25 pm

rahul

CM ashok gehlot

अशोक गहलोत

जयपुर। प्रदेश के किसानों को फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना पर अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुदान के लिए 23.79 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

इस निर्णय से किसानों को फल एवं मसाला बगीचे लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वर्ष 2023-24 में 7609 हैक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे के लिए 22.40 करोड़ रुपए तथा 2527 हैक्टेयर क्षेत्र में मसाला बगीचे के लिए 1.39 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
इसमें 17.24 करोड़ रुपए की राशि राज्य कृषक कल्याण कोष एवं 6.55 करोड़ रुपए की राशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से वहन की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में बजट में घोषणा की थी।
अल्पसंख्यक अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे। गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक का आवासीय विद्यालय जल्द शुरू होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 15.15 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। यह राशि अल्पसंख्यक समावेशी विकास कोष से व्यय होगी। यह आवासीय विद्यालय 200 विद्यार्थी क्षमता का होगा। यहां 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर वे डे-स्कॉलर के रूप में अध्ययन कर सकेंगे। इस विद्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःषुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Jaipur / फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना के लिए मिलेगा अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो