29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोहिती ने नाना की अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर बेटे का निभाया फर्ज

वर्तमान में बेटियां सामाजिक रूढि़यां तोड़ समाज को जागरूक करने के लिए आगे आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
funeral1.jpg

शाहपुरा में अर्थी को कंधा देती युवती

जयपुर। वर्तमान में बेटियां सामाजिक रूढि़यां तोड़ समाज को जागरूक करने के लिए आगे आ रही है। शाहपुरा के खातेडी मोहल्ला वार्ड-14 निवासी रजनी राजपूत ने शनिवार को अपने नाना राजबहादुर सिंह चौहान की अर्थी को न केवल कंधा दिया बल्कि शाहपुरा फाफिया मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं होने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 6 नए जिले बनाने की घोषणा, क्या है सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई

राजबहादुर सिंह के कोई पुत्र नहीं था। महज एक बेटी मुन्नी देवी थी। जिसके भी 5 बेटियां ही है। मुन्नी देवी के पति कालू सिंह की मौत भी करीब 17 वर्ष पूर्व हो गई थी।

यह भी पढ़ें : खेत की रखवाली के दौरान बंदूक का ट्रिगर दबा, पप्पू की मौत, शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम

दाह संस्कार के दौरान मुखाग्नि देते हुए

नाना राजबहादुर सिंह चौहान की बीमारी से मौत होने पर अर्थी को कंधा दोहिती रजनी ने देकर सभी रस्में निभाई। मोक्षधाम में नाना की चिता को मुखाग्नि भी रजनी ने ही दी।

Story Loader