ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 50 लाख खिलाड़ी एक ही दिन में भाग लेंगे
राजस्थान में युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और गांवों में खेल का वातावरण बनाने के लिए आगामी नवम्बर में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित किये जायेंगे।
ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 50 लाख खिलाड़ी एक ही दिन में भाग लेंगे
जयपुर। राजस्थान में युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और गांवों में खेल का वातावरण बनाने के लिए आगामी नवम्बर में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित किये जायेंगे। विभाग के शासन सचिव विकास सीतारामजी भाले ने मंगलवार को बताया कि यह पहला अवसर होगा जब पूरे राज्य में 50 लाख खिलाड़ी एक ही दिन ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेगें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अनुरूप ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक खेल राज्य के सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे जिसमें कुल छह प्रकार के खेलों का आयोजन होगा, इनमें कबड्डी, शूङ्क्षटग वॉलीबाल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल और हॉकी शामिल हैं। जिला स्तर पर सभी जिला कलेक्टरों को भी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने, शारीरिक शिक्षकों और खेल विशेषज्ञों की स्थिति स्पष्ट करने एवं खिलाडिय़ों का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करने के लिए समितियां गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों के आयोजन, खिलाडिय़ों को दी जाने वाली ड्रेस, खेल सामग्री और पारितोषिक के लिए 25 हजार रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। राज्य सरकार इन खेलों पर 43 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी ताकि खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सके। खेलों के आयोजन में स्थानीय भामाशाहों की मदद भी ली जाएगी।
Hindi News / Jaipur / ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 50 लाख खिलाड़ी एक ही दिन में भाग लेंगे