script‘सर्कस बनकर रह गई भजनलाल सरकार’ डोटासरा ने इस्तीफा देने वाले किरोड़ी मीणा पर भी ली चुटकी | Govind Singh Dotsara and Tika Ram Jully attacked Bhajanlal government | Patrika News
जयपुर

‘सर्कस बनकर रह गई भजनलाल सरकार’ डोटासरा ने इस्तीफा देने वाले किरोड़ी मीणा पर भी ली चुटकी

Rajasthan Politics: डोटासरा ने कहा कि पहले हीटवेव से लोगों मर रहे थे और अब अतिवृष्टि से। सरकार न पहले इंतजाम कर पाई और ना ही अब कर पा रही है।

जयपुरAug 15, 2024 / 01:55 pm

Anil Prajapat

Govind Singh Dotsara-Kirodi Lal Meena
जयपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भजनलाल सरकार सिर्फ सर्कस बनकर रह गई है। साथ ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा पर भी चुटकी ली।

संबंधित खबरें

झंडारोहण के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि पहले हीटवेव से लोगों मर रहे थे और अब अतिवृष्टि से। सरकार न पहले इंतजाम कर पाई और ना ही अब कर पा रही है। बारिश से चारों तरफ सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मैंने विधानसभा में भी कहा था कि जनता ने तो सरकार बनाई थी। लेकिन ये तो सर्कस बनकर रह गई है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे आपसी फूट को खत्म करके आपदा में फंसे लोगों की मदद करें। पर्यटक बनकर राजस्थान में इधर-उधर ना घूमे।
यह भी पढ़ें

नदी में बही सवारियों से भरी जीप, मची चीख पुकार, फिर ऐसे किया रेस्क्यू

डोटासरा ने किरोड़ी मीणा पर ली चुटकी

डोटासरा ने किरोड़ी मीणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुना था कि सैटलमेंट हो गया, लेकिन जब हेलिकॉप्टर नहीं मिला तो वो वापस नाराज हो गए। मैं तो आग्रह करूंगा कि उनको हेलिकॉप्टर दे दो। उनका जो विडियो देखने में आया है कि उनका पीएसओ आपदा में आ गया। ऐसी स्थितियां नहीं बनाएं, उनको हेलीकॉप्टर दे दे। उन्होंने कहा कि इन्हें आपस का झगड़ा मिटा लेना चाहिए। अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है तो किरोड़ी मीणा को खुलकर आपदा की स्थिति में काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 15 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी

टीकाराम जूली ने भी सरकार पर बोला तीखा हमला

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश सरकार हर बार फेल हुई। सीएम सूखे में जा रहे है और जहां पर पानी भरा हुआ है, वहां नहीं जा रहे है। लोगों की मौत हो रही है, उनको मुआवजा कोई नहीं दे रहा है। भरतपुर में सात युवकों की मौत हो गई, तब सरकार कहां थी। राजस्थान में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार सो रही है। आपस में लड़ रही है। कौन आपदा प्रबंधन कर रहा है?
खुद मंत्री कर रहे है कि मैं मंत्री नहीं हूं और सरकार कह रही है कि वो ही मंत्री है। लेकि​न, आपदा प्रबंधन मंत्री को खुद इंतजाम करके घूमना पड़ रहा है। प्रदेश में इन लोगों की ऐसी हालत बनी हुई है। इनकी आपसी लड़ाई का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। मैं यही कहना चाहूंगा कि सरकार अपने अंदर झांके और प्रदेश की सेवा भी जो शपथ ली है, फिर भी आप काम नहीं कर रहे है। ये बड़ी दुख की बात है।

Hindi News / Jaipur / ‘सर्कस बनकर रह गई भजनलाल सरकार’ डोटासरा ने इस्तीफा देने वाले किरोड़ी मीणा पर भी ली चुटकी

ट्रेंडिंग वीडियो