scriptGoshala : एक शाम गौ माता के नाम` भजन संध्या का आयोजन, भामाशाहों ने किया आर्थिक सहयोग | Patrika News
जयपुर

Goshala : एक शाम गौ माता के नाम` भजन संध्या का आयोजन, भामाशाहों ने किया आर्थिक सहयोग

– कामधेनूू गोशाला का वार्षिकोत्सव – कस्बे के तालाब के सौंदर्य करण व भरतरी जन्मस्थली के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की – पूरा पंडाल गौ माता व भरतरी महाराज के जयकारों के गूंजता रहा जयपुर-चाकसू। रविवार को कस्बे के बाइपास गरुड़वासी मोड स्थित कामधेनु गोशाला के वार्षिकोत्सव […]

जयपुरSep 30, 2024 / 08:55 am

Mohan Murari

– कामधेनूू गोशाला का वार्षिकोत्सव

– कस्बे के तालाब के सौंदर्य करण व भरतरी जन्मस्थली के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की

– पूरा पंडाल गौ माता व भरतरी महाराज के जयकारों के गूंजता रहा
जयपुर-चाकसू। रविवार को कस्बे के बाइपास गरुड़वासी मोड स्थित कामधेनु गोशाला के वार्षिकोत्सव के अवसर पर किवाड़ा निवाई गौशाला के संत प्रकाश दास महाराज व विधायक रामावतार बैरवा के मुख्य आतिथ्य में एक शाम गौ माता के नाम पर भजन संध्या और गोठ का आयोजन हुआ।
भजन संध्या में शामिल हुए अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।भजन संध्या में प्रकाश दास महाराज के मुखारविंद से सुहाने मौसम में राष्ट्र भावना से ओतप्रोत धार्मिक निर्गुणी एवं लोक देवताओं के भजनों की प्रस्तुति दी। दूनी निवासी भजन गायक गौतम शर्मा ने भी एक से बढ़कर एक भजन सुना कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिस पर पुरुष और महिलाओं ने जमकर आनंद लेते हुए भाव विभोर होकर नृत्य किया। इस दौरान गुलाब के फूलों व इत्र की वर्षा की गई। इस भजन संध्या के आयोजन में गांव के भामाशाहों ने गौशाला संचालन के लिए बढ़-चढ़कर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर प्रकाश दास महाराज ने मौजूद लोगों को कहा कि गौ सेवा से बडा कोई पुण्य नही है। ऐसे ही गौ माता की सेवा करने के लिए ग्राम वासियों एवं गौ सेवकों को धन्यवाद का आत्मिय आभार प्रकट करते हुए सेवकों के लिए सुख समृद्धि का आशीष दिया और युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। सभी लोगों को गौ माता के संरक्षण में आगे आना होगा। इस मौके पर उन्होंने गाय माता को राष्ट्रमाता घोषणा करने गौशाला को पट्टा देने एवं भरतरी महाराज के मंदिर के रुके हुए काम को वापस शुरू करवाने व भरतरी जन्मस्थली के विकास कार्यों की मांग रखी।
विधायक बैरवा ने गौशाला के विकास के लिए हर संभव मदद करने एवं कस्बे के तालाब के सौंदर्य करण एवं भरतरी जन्मस्थली के विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की। जिस पर मौजूद पंडाल भरतरी जी महाराज की जयकारों से गुंजायमान हो गया।
इस दौरान गौशाला के दानदाताओं का गो सेवा परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक गोठ का भी आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ली। भजन संध्या में आसपास गांव से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम का समापन देर रात को हुआ।

Hindi News / Jaipur / Goshala : एक शाम गौ माता के नाम` भजन संध्या का आयोजन, भामाशाहों ने किया आर्थिक सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो