scriptखुशखबरी: राशन का गेहूं लेने वालों को आज से मिलेगा “तोहफा”, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की “सौगात” | Good news: Those who buy ration wheat will get a "gift" from today, now LPG cylinder will be "gifted" for Rs 450 | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: राशन का गेहूं लेने वालों को आज से मिलेगा “तोहफा”, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की “सौगात”

subsidized LPG cylinder: यदि आपको राशन का गेहूं मिलता है तो आपको लिए खुशखबरी है। अब आपको भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है।

जयपुरNov 05, 2024 / 10:16 am

rajesh dixit

जयपुर। यदि आपको राशन का गेहूं मिलता है तो आपको लिए खुशखबरी है। अब आपको भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News: आज से स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदन भरना शुरू, 24 विषयों के लिए 2200 पदों के लिए होगी भर्ती

आज से शुरू हो रही सीडिंग प्रक्रिया
राशन का गेहूं लेने वाले परिवार अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड/आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करवाना होगा। यह प्रक्रिया आज से यानी पांच नवम्बर से शुरू हो गई है। जो आगामी 30 नवम्बर तक जारी रहेगी।
इनको भी दी जाएगी सुविधा
ऐसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परिवार या उनके सदस्य जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हुई है उनको भी राहत प्रदान करते हुए उचित मूल्य दुकान स्तर से ही पोस मशीन के माध्यम से आधार नम्बर सीडिंग का प्रावधान किया गया है। जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हो रखी है वह समस्त लाभार्थी आधार कार्ड नम्बर की सीडिंग करवाना होगा। छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन से की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: राशन का गेहूं लेने वालों को आज से मिलेगा “तोहफा”, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की “सौगात”

ट्रेंडिंग वीडियो