सिफारिश करने वाले पर भी कार्रवाई होगी
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा राजस्थान में महिला अत्याचार किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारी को लेकर किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं होनी चाहिए। सिफारिश करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीरो टॉलरेंस पर सरकार काम करेगी। भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करना ही हमारा उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें – Video : राजस्थान कैबिनेट पर नया अपडेट, कैबिनेट फाइनल! ये विधायक बनेंगे मंत्री
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दवाई मिलना बड़ी उपलब्धि
सीएम भजनलाल शर्मा ने यह उम्मीद जताई कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दवाई मिल जाती है और पेंशन योजना शुरू हो जाती है। तो हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हमें यह बात छोटी लगती होगी, लेकिन अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सवेरे घर से निकला तो मन में विचार आया कि सुशासन देखने के लिए मैं एसएमएस अस्पताल जाऊं और वहां देखूंगा कि सुशासन है या नहीं। मैं वहां मरीजों से मिला और व्यवस्थाएं देखी। यह जनता का राज है जनता मन में क्या सोचती है क्या विचार करती है। हम जनता की उस सोच और विचार पर काम करेंगे। एसएमएस अस्पताल की दुनिया में अलग पहचान है इस पहचान को कायम रखने के लिए मरीज की सेवा करना आवश्यक है, इस दिशा में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – SMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, राजस्थान में पहली बार हुई इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी, जानें तकनीक का नाम