scriptसीएम भजनलाल शर्मा का वादा, राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद पर बेहतर होगी | Good News Rajasthan CM Bhajanlal Sharma promises no scheme will be closed in Rajasthan but it will be better Atal Bihari Vajpayee jayanti | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा का वादा, राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद पर बेहतर होगी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान में चल रही योजनाएं बंद नहीं होगी पर बेहतर होगी।

जयपुरDec 25, 2023 / 04:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bhajanlal_sharma_1.jpg

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जयपुर में ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, कांग्रेस कहती है कि हम उनकी योजनाएं बदल देंगे, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कुछ भी नहीं बदलेंगे। वास्तव में, हम योजनाओं को बेहतर तरीके से सुधारने और लागू करने के लिए काम करेंगे। हमने आयुष्मान योजना का कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। हम योजना के तहत कवर को 25 लाख रुपए तक बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हम इसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। योजना के तहत जो दवाइयां मिलती है, वो मिलती रहेंगी। इनमें हम और जरूरी दवाओं को आगे बढ़ने के लिए काम करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


सिफारिश करने वाले पर भी कार्रवाई होगी

सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा राजस्थान में महिला अत्याचार किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारी को लेकर किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं होनी चाहिए। सिफारिश करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीरो टॉलरेंस पर सरकार काम करेगी। भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करना ही हमारा उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें – Video : राजस्थान कैबिनेट पर नया अपडेट, कैबिनेट फाइनल! ये विधायक बनेंगे मंत्री

अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दवाई मिलना बड़ी उपलब्धि

सीएम भजनलाल शर्मा ने यह उम्मीद जताई कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दवाई मिल जाती है और पेंशन योजना शुरू हो जाती है। तो हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हमें यह बात छोटी लगती होगी, लेकिन अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात होती है।

एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सवेरे घर से निकला तो मन में विचार आया कि सुशासन देखने के लिए मैं एसएमएस अस्पताल जाऊं और वहां देखूंगा कि सुशासन है या नहीं। मैं वहां मरीजों से मिला और व्यवस्थाएं देखी। यह जनता का राज है जनता मन में क्या सोचती है क्या विचार करती है। हम जनता की उस सोच और विचार पर काम करेंगे। एसएमएस अस्पताल की दुनिया में अलग पहचान है इस पहचान को कायम रखने के लिए मरीज की सेवा करना आवश्यक है, इस दिशा में काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – SMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, राजस्थान में पहली बार हुई इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी, जानें तकनीक का नाम

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा का वादा, राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद पर बेहतर होगी

ट्रेंडिंग वीडियो