scriptGood News : पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान में 237 विद्यालय का चयन, सबसे अधिक इस जिले से चुने गए | Good News PM Shri Vidyalaya Yojana Second Phase Rajasthan 237 Schools Selected this District Maximum Schools | Patrika News
जयपुर

Good News : पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान में 237 विद्यालय का चयन, सबसे अधिक इस जिले से चुने गए

Good News : खुशखबर। पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान के 237 विद्यालय का चयन किया गया। पीएमश्री विद्यालय योजना में सबसे अधिक इस जिले से चुने गए स्कूल। जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

जयपुरMar 07, 2024 / 03:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bhajan_lal_sharma_rajasthan.jpg

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

Good News : खुशखबर। पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान के 237 विद्यालय का चयन किया गया। पीएमश्री विद्यालय योजना में सबसे अधिक इस जिले से चुने गए स्कूल। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में प्रदेश के 237 पीएमश्री विद्यालयों का चयन किया गया है। चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित पीएम श्री विद्यालय योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 402 विद्यालयों का चयन किया गया था। योजना में अब तक राज्य के कुल 639 विद्यालयों का चयन किया जा चुका है। योजना के द्वितीय चरण में अजमेर जिले में 10, अलवर 12, बांसवाड़ा 7, बांरा 6, बाड़मेर 8, भरतपुर 7, भीलवाड़ा 10, बीकानेर 7, बूंदी 7, चित्तौड़गढ़ 4, चूरू 9, दौसा 6, धौलपुर 6 डूंगरपुर 4, हनुमानगढ़ 7, जयपुर 7, जैसलमेर 3, जालौर 8, झालावाड़ 4, झुन्झुनूं 9, जोधपुर 5, करौली 5, कोटा 5, नागौर 12, पाली 12, प्रतापगढ़ 5, राजसमन्द 8, सवाईमाधोपुर 3, सीकर 14, सिरोही 4, श्रीगंगानगर 7, टोंक 8, उदयपुर 8 विद्यालयों का चयन किया गया है।



अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान व समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का सम्पूर्ण रूपान्तरण करना है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान के सरकारी स्कूलों को मिल रहा जमकर दान, चूरू है नम्बर-1 तो उदयपुर चौंका देगा



राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने बताया पीएमश्री विद्यालय योजना में प्राप्त बजट से चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर, अधिगम संवर्धन कार्यक्रम, 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, एक्सपोजर विजिट, डिजिटल लाईब्रेरी, बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत इंटर्नशिप, गाईडेंस एवं कॅरियर काउंलिंग, हरित विद्यालय गतिविधियां, सामुदायिक गतिशीलता, संस्था प्रधानों व शिक्षकों के क्षमता संवर्धन, योग शिक्षक, खेल मैदान, खेल सामग्री, हेल्थ केम्प व आधारभूत संरचनात्मक मजबूती के कार्य सम्पादित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – School Holidays in March 2024 : मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें

Hindi News / Jaipur / Good News : पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में राजस्थान में 237 विद्यालय का चयन, सबसे अधिक इस जिले से चुने गए

ट्रेंडिंग वीडियो