रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानें पहले SSO पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं। फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, पता, आधार नंबर और एजुकेशन से जुड़ी जानकारी अपलोड करें। इसके बाद अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। अभ्यर्थी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए रजिस्टर कर सकता है और उसे आगे किसी तरह के की कोई राशि नहीं देनी होगी।
सिर्फ एक बार देनी पड़ेगी फीस
आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हर साल करीब 30 लाख अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा देते हैं। इनमें से ज्यादातर भर्ती परीक्षा शिक्षा, पुलिस, ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य विभागों से जुड़ी होती है। इसके लिए अभ्यर्थी को हर बार अलग-अलग फीस देनी पड़ती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नई व्यवस्था के बाद सिर्फ एक बार फीस देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें – Good news : सरकारी नौकरी चाहिए तो तैयार हो जाएं, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड करेगा ढेर सारे पदों पर भर्ती