scriptGood News: अब बड़े शहरों के साथ अब कस्बों व ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा | Good news: Now dialysis facility will be available in towns and rural areas along with big cities | Patrika News
जयपुर

Good News: अब बड़े शहरों के साथ अब कस्बों व ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

dialysis services: 182 चिकित्सा संस्थानों में पीपीपी मोड पर जल्द उपलब्ध होगी हीमोडायलिसिस सुविधा। निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में।

जयपुरNov 06, 2024 / 10:16 am

rajesh dixit

Free Dialysis Facility in CG
जयपुर। राज्य सरकार प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार कर रही है। बड़े शहरों के साथ-साथ कस्बों एवं गांव-ढाणी तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता के साथ मिले, इसके लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसी दृष्टि से प्रदेश में करीब 182 चिकित्सा संस्थानों पर डायलिसिस सुविधा चरणबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: राशन का गेहूं लेने वालों को आज से मिलेगा “तोहफा”, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की “सौगात”


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर ने बताया कि प्रदेश में 352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हीमोडायलिसिस की सुविधा चरणबद्ध रूप से प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत प्रथम चरण में 50 या 50 से अधिक बैड के चिकित्सा संस्थानों में यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है।
182 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस सुविधा पीपीपी मोड पर प्रारंभ किए जाने के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर हीमोडायलिसिस की सुविधा प्रांरभ कर दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Good News: अब बड़े शहरों के साथ अब कस्बों व ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो