30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान के नौ जिलों को तोहफा, 3 हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश

Good News : देश में औद्योगिक विकास के लिए चौदह श्रेणियों में शुरू हुई केंद्र सरकार की उत्पादन संबंद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत राजस्थान की 26 कम्पनियों का चयन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Gehlot New Announcement:

Rajasthan Investment

Good News : देश में औद्योगिक विकास के लिए चौदह श्रेणियों में शुरू हुई केंद्र सरकार की उत्पादन संबंद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत राजस्थान की 26 कम्पनियों का चयन किया गया है। ये कम्पनियां प्रदेश के नौ जिलों में शीघ्र ही विनिर्माण इकाइयां स्थापित करेंगी। इनसे लगभग तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है।

वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने लोकसभा में बताया कि राजस्थान के लिए आईटी हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, व्हाइट गुड्स, दवा व चिकित्सा उपकरण सेक्टर में 26 कम्पनियों का चयन किया गया है। चयनित कम्पनियां प्रदेश के नौ जिलों बीकानेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, सीकर, अलवर, जयपुर व उदयपुर में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करेगी।

औद्योगिक नोड्स के लिए 4.90 करोड़ जारी

उद्योग राज्यमंत्री ने पीपी चौधरी को लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के लिए राजस्थान में खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराना निवेश क्षेत्र (केबीएनआईआर) तथा जोधपुर-पाली-मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र (जेपीएमआईए) की औद्योगिक नोड के रूप में पहचान की गई है।

दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए राजस्थान औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम लिमिटेड नामक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) निगमित किया गया है। केबीएनआईआर में 558 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए विस्तृत मास्टर प्लानिंग और शुरुआती इंजीनियरिंग गतिविधियों के लिए सलाहकार नियुक्त किया जा चुका है।

जेपीएमआईए के पहले चरण के लिए नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलेपमेंट एंड इम्पीमेंटेशन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के बोर्ड ने 1577 एकड़ क्षेत्र के विकास की अनुशंसा की है। केंद्र सरकार ने एसपीवी के निगमन के लिए 4.90 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

Story Loader