scriptGood News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम | Good News Lok Sabha Elections 2024 You can vote even if you do not have Voter ID you just have to do this work | Patrika News
जयपुर

Good News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Good News : लोकसभा चुनाव में अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं तो घबराएं नहीं। इन 12 अन्य वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखा कर भी मतदान कर सकेंगे।

जयपुरMar 21, 2024 / 12:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bap.jpg

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरे शबाब पर है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। इन 25 सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को होगा। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यदि किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन उसके पास किसी वजह से निर्वाचक फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। जानिए उसके लिए क्या जरूरी है।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। जो मतदाता इसे प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें – किरोड़ी लाल मीणा ने इस बड़े नेता को बताया मौकापरस्त, बोले – भाजपा बनाएगी हैट्रिक



प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

यह भी पढ़ें – बड़ी न्यूज, अब Rs 2000 के नोट इन दो स्थानों पर बदलें, पर कुछ फोर्मलिटी है जरूरी

Hindi News / Jaipur / Good News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ट्रेंडिंग वीडियो