राजस्थान के कोटा जिले में बूढ़ादीत पार्वती- कालीसिंध चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध के बुधवार को सभी 27 गेट अलग-अलग समय में खोलकर टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया।
अब बांध पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा, इसलिए बांध के 17 गेट एक साथ खोलकर 3.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। अभी इस बांध से इसरदा व अन्य बांधों को भरने के लिए बनाई जानी वाली टनल का काम शुरू नहीं हुआ है। जलापूर्ति के लिए इंटकवैल का भी काम पूरा नहीं हुआ है।
नौनेरा बांध से प्रदेश के 158 बांध-तालाब और अन्य जल स्रोत तक पानी पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग ने 21 जिलों के लिए नए सिरे से तैयार डीपीआर में छोटे-बड़े बांधों के अलावा तालाब व अन्य जल स्रोतों को भी जोड़ा जाएगा।
नौनेरा बैराज से नहर के जरिये बीसलपुर और ईसरदा तक पानी पहुंचाया जाएगा। रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पपिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
साथ ही 2.6 किलोमीटर लंबी टनल भी तैयार की जाएगी, जो 12 मीटर चौड़ी होगी। इसकी लागत करीब 9600 करोड़ रुपए आंकी गई है। दूसरे चरण के लिए भी होमवर्क कर रहे हैं।