बडे स्टेशन
मध्यम स्टेशन
छोटे स्टेशन
अजमेर मंडल
अजमेर, आबूरोड, भीलवाडा, फालना, उदयपुर सिटी ब्यावर, मारवाड जं.,
अन्य सभी स्टेशन बीकानेर मंडल
बीकानेर, हिसार, श्रीगंगानगर
सिरसा, भिवानी, हनुमानगढ, लालगढ, सूरतगढ अन्य सभी स्टेशन
जयपुर मंडल
जयपुर, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर-जयपुर, रेवाडी
अन्य सभी स्टेशन जोधपुर मंडल
जोधपुर, जैसलमेर ,
नागौर, पाली-मारवाड बाडमेर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड अन्य सभी स्टेशन कुलियों की दरें
– सिर पर ढोने के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 60 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपये निर्धारित।
– दोपहिया वाहन पर 120 माह तक माल ढुलाई के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपये निर्धारित।
– चोपहिया वाहन पर 120 से ज्यादा माल ढुलाई के लिए प्रति फेरा दरें बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रूपए
वृद्ध जब दो लोगों की ओर से ले जाया जाए त तो बडे स्टेशन पर 70 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 70 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 50 रुपए
वृद्ध जब चार लोगों की ओर से ले जाया जाए तो बडे स्टेशनों पर 120 रूपये, मध्यम स्टेशन पर 110 रूपये एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 70 रुपए
प्रथम 30 मिनिट तक प्रतीक्षा शुल्क निशुल्क होगा। इसके बाद प्रत्येक 30 मिनट के लिए बडे स्टेशन पर 50 रूपए, मध्यम स्टेशन पर 50 रूपए एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 40 रुपये