Good News : रूफटॉप सोलर के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबर, डिस्कॉम्स ने बढ़ाए नए रेट, जानें
Good News : रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबर है। जयपुर डिस्कॉम्स ने बढ़ाए भुगतान के रेट। अब उत्पादन कर डिस्कॉम को बिजली सप्लाई करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अधिक भुगतान मिलेगा।
Rooftop Solar : रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशखबर है। अब बिजली उत्पादन कर डिस्कॉम को सप्लाई करने के बदले उन्हें 2.71 रुपए प्रति यूनिट मिलेंगे। डिस्कॉम्स ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक 2.17 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान दिया जा रहा था। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के आदेश है कि रिन्यूएबल एनर्जी खरीद की उस वर्ष जो भी बिडिंग रेट आएगी, उसमें 25 प्रतिशत राशि जोड़कर उपभोक्ताओं का भुगतान करें। इसी के तहत उपभोक्ताओं को अब 54 पैसे ज्यादा मिलेंगे। अभी बिडिंग रेट 2.17 रुपए प्रति यूनिट है और इसमें पच्चीस प्रतिशत राशि जोड़ने पर 2.71 रुपए यूनिट भुगतान दर हो गई है।
रूफटॉप बढ़ेगा तो इस तरह फायदा …
– बिजली के बिल में कमी – खाली जगह का ज्यादा से ज्यादा उपयोग – सौर ऊर्जा उत्पादन में जन सहभागिता को बढ़ावा – प्रदूषण में कमी लाना – कार्बन उत्सर्जन कम करना (प्रदेश में हर वर्ष 110 से 115 मिलीयन मीट्रिक टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन हो रहा है। इसमें 34 प्रतिशत हिस्सा ऊर्जा थर्मल पावर प्लांट से है)
पीएम सूर्योदय योजना से राजस्थान के लिए उम्मीद बढ़ी है। केन्द्र सरकार ने एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है, इसमें राजस्थान का ग्राफ सबसे ऊंचा हो सकता है। क्योंकि, यहां सबसे ज्याद सोलर रेडिएशन है।