जयपुर

Good News: राजस्थान में अब यमुना के पानी की बारी, इन तीन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी

Rajasthan News: पीकेसी-ईआरसीपी का मुद्दा सुलझने के बाद अब राजस्थान को एक और खुशखबरी जल्द ही मिलने वाली है।

जयपुरDec 30, 2024 / 07:30 am

Anil Prajapat

जयपुर। पीकेसी-ईआरसीपी का मुद्दा सुलझने के बाद अब राजस्थान को एक और खुशखबरी जल्द ही मिलने वाली है। दरअसल, यमुना जल समझौते के तहत राजस्थान को 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिले, इसके लिए जलशक्ति मंत्रालय सक्रिय हो गया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों के बीच अगले माह बैठक संभावित है, ताकि दिल्ली में हुए एमओयू के आधार पर आगे बढ़ा जा सके।

मंत्रालय की सक्रियता का एक कारण यह भी है कि यमुना के पानी के लिए संयुक्त डीपीआर बननी है, जिसके लिए राजस्थान टास्क फोर्स गठित कर चुका है, लेकिन हरियाणा अटकाए बैठा है।
जबकि, वहां नई सरकार का गठन हुए भी काफी समय बीत चुका है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार पीकेसी-ईआरसीपी की तरह ही यमुना जल प्रोजेक्ट को लेकर भी विवाद पूरी तरह सुलझाना चाह रही है। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है।

एमओयू के बाद नहीं बढ़े आगे

इस वर्ष 17 फरवरी को तीस साल पुराना जल समझौता विवाद सुलझने का दावा किया गया था। इस दिन नई दिल्ली में राजस्थान और हरियाणा के मुयमंत्री व केन्द्र सरकार के बीच विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए एमओयू हुआ। राजस्थान सरकार तो 14 मार्च को ही अफसरों की टास्क फोर्स गठन कर चुका है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के सामने क्यों हुआ PKC-ERCP पर एमओए साइन, जानें राजस्थान के किन जिलों को मिलेगा फायदा

263 किमी में बिछेगी पाइप लाइन

-चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों को पानी मिलेगा।

-प्रोजेक्ट की प्रारंभिक लागत करीब 20 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, डीपीआर बनने के बाद स्थिति साफ होगी। करीब 263 किमी में बिछनी है पाइप लाइन।
-हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज (ताजेवाले हैड) से 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा।

-ताजेवाला हैड से चूरू के हासियावास गांव तक सीधे पानी की लाइन बिछाने पर इस रूट की लबाई 263 किमी होगी। इसके लिए 342 हेक्टेयर जमीन अवाप्त करनी होगी और 631 हेक्टेयर जमीन में से आंशिक अवाप्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल ने मंत्रियों को दी हिदायत, कहा-विधायकों की बात सुनें


यह भी पढ़ें

अपना जिला निरस्त होने के बाद आक्रोश, जिले के बड़े BJP नेता ने सौंपा पार्टी को इस्तीफा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान में अब यमुना के पानी की बारी, इन तीन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.