पीएम मोदी ने किया था वर्चुअल शिलान्यास
बांसवाड़ा में 325 करोड़ की लागत के मेडिकल कॉलेज का 30 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया था। इसके बाद एजेंसी एचएससीसी ने पहले फेज में 144 करोड़ के एकेडमिक ब्लॉक और बॉयज.गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरू तो किया, लेकिन सुस्त चाल के चलते जुलाई, 2022 तक दस फीसदी काम भी नहीं हो पाया। लेकिन लगातार मॉनिटरिंग के चलते कार्ययोजना ने गति बढ़ी। इसके चलते अब उम्मीद है कि सितंबर से कॉलेज शुरू हो पाएगा।उम्मीद है काम समय पर होगा
एमजी चिकित्सालय एवं सदस्य सचिव मॉनीटरिंग पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के तहत प्रथम फेज का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा होने को है। सितंबर से सत्र शुरू हो जाएगा। जल्द ही केंद्रीय टीम कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है। उम्मीद है कि काम समय पर होगा और एनएमसी के निरीक्षण के बाद पहले बैच शुरू हो सकेगा।पहले फेज का काम दो साल पहले शुरू हुआ
मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र प्रवर्तित योजना में 144.6 करोड़ के पहले फेज का काम दो साल पहले दिसम्बर में आवंटित 35 बीघा जमीन पर शुरू किया गया था। इसमें अन्य कॉलेजों के साथ बांसवाड़ा के लिए केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए और फिर राज्य सरकार ने 35.5 करोड़ रुपए आवंटित किए। जिला अस्पताल के विस्तार की कार्ययोजना भी बनी, तो कॉलेज निर्माण के लिए अधिकृत एजेंसी एचएससीसी ने 140 करोड़ के खर्च के प्रशासनिक ब्लॉक, सड़कों आवास सहित विभिन्न काम शुरू किए।फैक्ट फाइल
चिकित्सा महाविद्यालय की प्रस्तावित लागत – 325 करोड़पहले चरण के निर्माण कार्य – 144.6 करोड़
अकादमिक भवन भूतल व तीन मंजिला
बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल – 263 263लेक्चर थियेटर – 4
केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला
ट्रॉपिकल लैबडिजिटल लाइब्रेरी
म्यूजियम
मेस – 600 की क्षमता की
इन्डोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स
ओपन थियेटरप्राचार्य आवास
चतुर्थश्रेणी कार्मिक आवास शैक्षणिक स्टॉफ के लिए 20 और गैर शैक्षणिक स्टॉफ के लिए 18 आवास।