इस दिवाली सोना पहुंचा उच्चतम स्तर पर, बीते साल की तुलना प्रति दस ग्राम पर बढ़े 5 हजार
https://www.patrika.com/rajasthan-news/
gold price hike in Jaipur
जयपुर। इस दीपावली पर सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज सर्राफा बाजार में सोने के प्रति दस ग्राम भाव 32650 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए, जबकि जेवराती सोना भी उच्चतम स्तर करीबन 31000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। यह सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। सप्ताह की शुरूआत में सोने के भाव 32500 रुपए प्रतिग्राम पर पहुंच गए थे, जो सबसे ज्यादा थे। ऐसे में बाजार में स्वर्ण आभूषण खरीदार गायब जैसे हो गए हैं। बीते साल की तुलना करें तो दीपावली सीजन में सोने के बाद करीब 27 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक चल रहे थे। ऐसे में इस बार सोने के दाम बीते साल की तुलना में करीबन पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम ज्यादा है।
Hindi News / Jaipur / इस दिवाली सोना पहुंचा उच्चतम स्तर पर, बीते साल की तुलना प्रति दस ग्राम पर बढ़े 5 हजार