डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मीणा मौजमाबाद दूदू व कैलाश चंद डूडी सीकर के दांतारामगढ़ का रहने वाला है। 26 सितंबर को पीडित की ओर से
ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करवाने पर आरोपियों ने एक कार में तीन महिलाओं को साथ में लेकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से दस हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर लाठी से कातिलाना हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर शहर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर लड़कियों की सप्लाई करते थे। ऑनलाइन सर्विस बुक करवाने के बाद ग्राहक को लड़कियों की फोटो भेजते। लोकेशन पर पहुंचकर ग्राहक से पहले रुपए मांगते। पहले पेमेंट नहीं देने पर आरोपी ग्राहक से मारपीट करते है। आरोपी करणी विहार में भी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के संबंध में दर्ज प्रकरण में भी दोनों वांछित चल रहे थे।