जयपुर

सड़कों के गड्ढे भरवाए, सौदर्यीकरण के काम को पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को सुबह जयपुर के विकास कार्यों को लेकर बैठक की। इसके बाद जेडीसी, हैरिटेज नगर निगम आयुक्त सक्रिय हो गए। दोनों ही अधिकारी तीन से चार घंटे तक जयपुर की सड़कों पर रहे। व्यवस्थाएं देखें और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जयपुरAug 13, 2024 / 11:33 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय से निकलने के साथ ही अधिकारियों ने सिस्टम को एक्टिव कर दिया। मंगलवार को जेडीसी मंजू राजपाल, हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा तीन से चार घंटे तक फील्ड में रहे।
जेडीसी बी टू बायपास चौराहे पर पहुंची। क्लोवर लीफ और पिलर्स के सौदर्यींकरण के निर्देश दिए। इसके बाद वे सांगानेर से गुजरने वाली द्रव्यवती नदी को देखने पहुंची। मानसरोवर में पत्रकार कॉलोनी में जाकर सडक़ को सही करने के निर्देश दिए। महाराजा सूरजमल सर्किल और खरबास सर्किल के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी आयुक्त ने दिए। ग्रीन बेल्ट, मीडियन और पार्क में पेड़-पौधों के रखरखाव का काम भी जेडीए ने शुरू कर दिया।
वहीं, हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर पेच वर्क कराया गया। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने पेचवर्क कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद आयुक्त जयसिंहपुरा खोर पहुंचे और वहां पर नाला सफाई देखी। उन्होंने बताया कि निचले इलाकों में जलभराव होने की स्थिति में लोगों को चार सामुदायिक केंद्रों में ठहराने की व्यवस्था भी की गई है।
समीक्षा बैठक पर रहा ग्रेटर आयुक्त का जोर
ग्रेटर निगम आयुक्त रूकममी रियाड़ ने मुख्यालय में उपायुक्त और अभियंताओं के साथ बैठक की। बारिश के बाद हालातों में सुधार करने, आमजन को हर संभव सहायता प्रदान करने, ओपन कचरा डिपो खत्म करने और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दिया। स्ट्रीट लाइटों को सही करने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए।

Hindi News / Jaipur / सड़कों के गड्ढे भरवाए, सौदर्यीकरण के काम को पूरा करने के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.