scriptचुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, पहले 6 जिलों के एसपी फिर 5 जिलों के बदले कलक्टर, यहां देखें पूरी लिस्ट | Gehlot government Transfer Of Indian Administrative Service 20 IAS-IPS Transfer List 6 ASP And 5 Collectors Change List | Patrika News
जयपुर

चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, पहले 6 जिलों के एसपी फिर 5 जिलों के बदले कलक्टर, यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने सोमवार को पांच जिलों के कलक्टर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 तथा छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 20 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया।

जयपुरOct 03, 2023 / 10:24 am

Akshita Deora

photo_6113755800213239553_x.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. राज्य सरकार ने सोमवार को पांच जिलों के कलक्टर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 तथा छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 20 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें नवपदोन्नत 8 आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। इनके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। आदेश के अनुसार अजमेर स्थित होटल में मारपीट के आरोपी रहे आईएएस गिरधर व आईपीएस सुशील कुमार को पोस्टिंग दे दी गई। निलम्बन से बहाली के बाद ये एपीओ चल रहे थे।

किसको कहां लगाया
आईएएस अधिकारी: डॉ. आरूषि अजेय मलिक-संभागीय आयुक्त-जयपुर, कृष्ण कुणाल- सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, संदेश नायक- प्रबंध निदेशक,राजफैड, खजान सिंह-सदस्य, राजस्थान कर बोर्ड, कन्हैया लाल स्वामी-आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज (कृषि), मनीषा अरोड़ा-आयुक्त, परिवहन विभाग, चिनमयी गोपाल-प्रबंध निदेशक, रूडा, पीयुष सांभरिया-महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, वासुदेव पालावत- आयुक्त, उदयपुर नगर निगम लगाया है।

यह भी पढ़ें

ठेका प्रथा खत्म, अब ऐसे होगा प्लेसमेंट, CM Gehlot सरकार ने केबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला




सी क्रम में डॉ. खुशाल यादव- संयुक्त सचिव, ऊर्जा, डॉ. मंजू-अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी विभाग, मुहम्मद जुनैद पी पी- अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय, ईजीएस, सलोनी खेमका-अतिरिक्त आयुक्त, उद्योग संवर्धन ब्यूरो, ऋषभ मंडल-अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, गिरधर-संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग।

इनको दिया अतिरिक्त चार्ज: संस्कृत शिक्षा सचिव पूनम को बाल अधिकारिता सचिव, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग में निदेशक रश्मि गुप्ता को महिला अधिकारिता आयुक्त, टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा को खान एवं भूविज्ञान विभाग निदेशक का अतिरिक्त चार्ज को दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इन कर्मचारियों के लिए आई Good News, निदेशालय ने संविदा पर करने का दिया आदेश



इनके हुए तबादले

आईपीएस अधिकारी
डीआईजी:
प्रीति चंद्रा आरएसी जयपुर, ओमप्रकाश एसडीआरएफ
एसपी: देवेन्द्र विश्नोई झुंझुनूं, श्याम सिंह भीलवाड़ा, मनीष त्रिपाठी केकड़ी, कृष्णचंद्र शाहपुरा, राजेश कुमार यादव गंगापुर सिटी, नरेन्द्र मीणा दूदू।

इनको यहां लगाया: लक्ष्मण दास साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय, हनुमान प्रसाद मीणा डीसीपी यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कांवट डीसीपी क्राइम जयपुर, रमेश मौर्य डीसीपी मुख्यालय जोधपुर, राजकुमार गुप्ता सुरक्षा, आलोक श्रीवास्तव एसओजी जयपुर, पूजा अवाना जीआरपी अजमेर, आदर्श सिद्धू आरएसी नई दिल्ली, राजेन्द्र कुमार मीणा डीसीपी क्राइम जोधपुर, सुशील कुमार आरएसी पांचवीं बटालियन, जयपुर, सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं, नारायण टोगस डीसीपी जयपुर मेट्रो।

https://youtu.be/d1QMP8pTPb4

Hindi News/ Jaipur / चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, पहले 6 जिलों के एसपी फिर 5 जिलों के बदले कलक्टर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो