scriptCorona की दोनों Vaccine लगवाने पर Gehlot government ये उठा रही हैं बड़ा कदम | Gehlot government is big step not getting Corona Vaccine | Patrika News
जयपुर

Corona की दोनों Vaccine लगवाने पर Gehlot government ये उठा रही हैं बड़ा कदम

Corona Vaccine Update सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में खासकर जयपुर में तेज होते कोरोना को लेकर चिंतित है। आज जयपुर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बैठक में कहा कि हमें वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती करनी पड़ेगी।

जयपुरDec 31, 2021 / 06:51 pm

rahul

ashok gehlot

ashok gehlot


सीएम Ashok Gehlot प्रदेश में खासकर जयपुर में तेज होते Corona को लेकर चिंतित है। आज जयपुर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बैठक में कहा कि हमें Corona Vaccine को लेकर सख्ती करनी पड़ेगी। गहलोत ने विगत दिनों से जयपुर में बढ़े कोविड संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावी उपाय सुनिश्चित कर राजधानी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना की स्प्रेडिंग को रोका जाए। उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना नहीं हुई तो सरकार 3 जनवरी से सख्त एवं एहतियाती कदम उठाने को मजबूर होगी।
गहलोत ने कहा कि पहली लहर के समय जिस मुस्तैदी से रामगंज एवं भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोका गया था, उसी गंभीरता से हमें अब भी संक्रमण को रोकना है। संक्रमण की घातकता से बचाने में वैक्सीन सबसे कारगर है। ऎसे में 31 जनवरी तक सभी पात्र लोगों को दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगाई जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सीएम गहलोत ने कहा कि डेल्टा के वक्त भी हाहाकार मच गया था। वैरिएंट ही पूरी तरह बदल गया था। ओमिक्रॉन कब रूप बदल ले, कह नहीं सकते। अमेरिका में रोज 5 लाख केस आ रहे हैं। यह तेजी से फैलता है। पिछली बार भी ऐसे ही फैला था। राजस्थान में 90 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी डेवलप होने की बात सर्वे में आई है। हो सकता है उसके कारण ही हम बचे हुए हों।
सीएम ने कहा कि राजस्थान में केवल जयपुर ही ऐसी जगह है जहां इतने ज्यादा केस आ रहे हैं। यह प्रदेश की राजधानी है, इसे आप हलके में मत लेना। दिल्ली के हालत देखे हैं क्या आपने। वहां कितने केस आ रहे हैं? यह हाथ से निकल गया तो कुछ नहीं होगा। सैंपलिंग बढाकर हालात काबू कीजिए। बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छुपाएं। 10 दिन में 83 से बढ़कर 521 पॉजिटिव होना हमारे लिए अलार्मिंग है। मानसरोवर, वैशाली, सोडाला में केस ज्यादा हैं। कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का कोई तुक नहीं है। हमें आंकड़े नहीं छुपाने हैं। कहा जा रहा है कि मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। आंकड़े रोज जारी करें तो ठीक रहेगा।
कोरोना की नई दवा—
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि कोरोना की नई दवाएं आ गई है। एक टैबलेट मोल्नुपिरावर आई है। जो आज से जयपुर में भी उपलब्ध हो जाएगी। मोल्नुपिरावर दिन में दो बार लेनी होती है, 5 दिन में 2000 रुपए की लागत आती है। ओमिक्रॉन इम्युनिटी को बढा रहा है। यह रिसर्च में आया है। ओमिक्रॉन की स्टडी आई है। इसमें पाया गया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से बचाव कर रहा है।

Hindi News / Jaipur / Corona की दोनों Vaccine लगवाने पर Gehlot government ये उठा रही हैं बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो