इसी बीच आज सरकार के तमाम मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर हैं, जहां पर मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के 5 वें बजट की घोषणाओं का बखान करेंगे और बजट की खूबियां गिनाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर भी बताएंगे कि 4 साल में सरकार ने जन घोषणा पत्र के 80 फ़ीसदी से ज्यादा वादे पूरे कर दिए हैं।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी चर्चा
इधर सरकार के 5वें और अंतिम बजट में की गई लोकलुभावन घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर भी प्रभारी मंत्री आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जिलों में घोषणा के जल्द से जल्द क्रियान्वयन के निर्देश पर देंगे, साथ ही पूर्व की बजट घोषणाओं को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से फीडबैक लेंगे।
मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
इससे पहले हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तमाम मंत्रियों को बजट घोषणाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए थे, साथ ही अपने-अपने विभाग से संबंधित घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल में उतारने के निर्देश भी मंत्रियों को दिए थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने संभाला था मोर्चा
इधर प्रदेश में 9 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5वें और अंतिम बजट की घोषणाओं का प्रचार प्रसार का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संभाला हुआ है। हाल ही में कई जिलों के दौरे कर चुके मुख्यमंत्री गहलोत ने लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के जरिए अपनी सरकार के साढ़े चार साल रोड मैप जनता के सामने रखा था, साथ ही बजट घोषणाओं का भी बखान किया था। वहीं बजट घोषणाओं के जल्द से जल्द क्रियान्वयन को लेकर भी मुख्यमंत्री गहलोत ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
प्रदेश भर में लगाए हैं घोषणाओं के होर्डिंग्स- बैनर
वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार के 5वें और अंतिम बजट की प्रमुख घोषणाओं के बैनर होर्डिंग्स राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगाए हैं, जिसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, चिरंजीवी योजना जैसी घोषणाएं प्रमुख हैं।
वीडियो देखेंः– Rajasthan Budget 2023 : हो सकती हैं ये पांच बड़ी घोषणा