scriptगावस्कर नार्थ पोल थे तो मैं साउथ पोल था: श्रीकांत | Gavaskar was North Poll, then I was South Poll: Shrikant | Patrika News
जयपुर

गावस्कर नार्थ पोल थे तो मैं साउथ पोल था: श्रीकांत

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि अपने करियर में उन्होंने कभी तकनीक की परवाह नहीं की।

जयपुरJun 06, 2020 / 08:08 am

Lalit Prasad Sharma

jaipur

गावस्कर नार्थ पोल थे तो मैं साउथ पोल था: श्रीकांत

चेन्नई. भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि अपने करियर में उन्होंने कभी तकनीक की परवाह नहीं की। श्रीकांत ने कहा, ”बल्लेबाजी में साझेदारी काफी महत्वपूर्ण होती है और सुनील गावस्कर के साथ मेरी जोड़ी जमी थी, हालांकि हम दोनों तकनीक के मामले में बिलकुल अलग-अलग थे। गावस्कर के साथ अपनी साझेदारी पर श्रीकांत ने कहा,”मैंने अपना पदार्पण 1981 में किया था। अस्सी के दशक के शुरू में किसी ने मेरे जैसा खेल नहीं देखा था। जब लोगों ने मुझे खेलते देखा तो सभी ने पूछा कि यह कौन बल्लेबाज है जो गेंद की विपरीत दिशा में जाकर और हवा में उठाकर शॉट खेलता है लेकिन मैंने कभी तकनीक की परवाह नहीं की। पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने कहा,”गावस्कर दूसरी तरफ तकनीक के मामले में परफेक्ट थे और वह गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलते थे। वह अनावश्यक शॉट नहीं खेलते थे। आमतौर पर यह कहा जाता है कि विपरीत पोल एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं। यदि गावस्कर नार्थ पोल थे तो मैं साउथ पोल था।

Hindi News / Jaipur / गावस्कर नार्थ पोल थे तो मैं साउथ पोल था: श्रीकांत

ट्रेंडिंग वीडियो