जयपुर। दिसंबर महीने की शुरुआत जयपुर और पूरे देश में महंगाई के साथ हुई है। खासतौर पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ गया है, क्योंकि इसके दामों में 16.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब जयपुर में 1846 रुपए हो गई है। यह वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन सकती है। क्योंकि इससे उनके रोजमर्रा के खर्चों में इजाफा होगा।
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह यथावत बने हुए हैं। वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर है, जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में स्थिरता बनाए रखने से आम जनता को कुछ राहत मिली है, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि ने छोटे व्यापारियों और होटलों के मालिकों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में गैस उप भोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, अब इन सिलेंडरों की बढ़ गई कीमतें…