scriptगार्गी और बालिका प्रोत्साहन के आवेदन अब 28 तक | gargi awards in rajasthan | Patrika News
जयपुर

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन के आवेदन अब 28 तक

पूर्व में 7 फरवरी तक आवेदन भरवाए गए थे

जयपुरFeb 20, 2020 / 09:11 pm

Pushpendra Sharma

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन के आवेदन अब 28 तक

गार्गी और बालिका प्रोत्साहन के आवेदन अब 28 तक

जयपुर. गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी की गई है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कारो के लिए वंचित बालिकाएं 28 फ रवरी तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि शाला दर्पण पर पूर्व में 7 फरवरी तक आवेदन भरवाए गए थे। अब छात्राओं की परेशानी को देखते हुए इस अवधि को बढ़ा दिया गया है। छात्राओं को इससे राहत मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा छात्राएं पुरस्कार के लिए आवेदन कर पाएंगी।
फीस के कारण वार्षिक परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे

फीस के कारण विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा 2020 से वंचित नहीं रखा जा सकेगा। इस संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की ओर से सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, राजकीय एवं गैर राजकीय के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / गार्गी और बालिका प्रोत्साहन के आवेदन अब 28 तक

ट्रेंडिंग वीडियो