scriptपपला गुर्जर की तरह राजस्थान पुलिस पर हमला कर तीन इनामी गुंडे छुड़ा ले गए गैंगस्टर, एसआई को गोली मार दी… | Gangster Shot SI: 3 Gangster Like Papla Gurjar Rescued From police | Patrika News
जयपुर

पपला गुर्जर की तरह राजस्थान पुलिस पर हमला कर तीन इनामी गुंडे छुड़ा ले गए गैंगस्टर, एसआई को गोली मार दी…

उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुरJun 15, 2023 / 12:21 pm

JAYANT SHARMA

police

police

जयपुर
पपला गुर्जर की तरह राजस्थान पुलिस पर हमला कर गैंगस्टर अपने तीन साथियों को छुड़ा ले गए। दो राज्यों के दो जिलों की पुलिस को गन प्वाइंट पर ले लिया गया और कोई पुलिस अधिकारी कुछ कर पाता इससे पहले ही एक सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। कमर के ठीक नीचे गोली लगी है और सब इंस्पेक्टर की हालत बेहद गंभीर है। तीनों आरोपी और उनके साथी फरार हैं। फिलहाल राजस्थान पुलिस की टीम वापस लौट आई है। पूरा मामला एमपी के नीचम शहर का देर रात बताया जा रहा है और राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले की सदर पुलिस पर हमला हुआ है।
दरअसल बुधवार देर रात पड़ोसी मध्य प्रदेश के नीमच शहर के जेतपुरा फंटे पर पुलिस पर बदमाशों ने पर हमला कर दिया। नीचम के पुलिस अफसरों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे चित्तौडगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कार में निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा, फोर लाइन क्षेत्र के पास बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस टीम जैसे ही कार से बाहर निकली इसी दौरान एक बदमाश ने सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत की सर्विस रिवाल्वर को छीन लिया। फिर उसी पिस्टल से एसआई की जांघ पर गोली मार दी। इससे पुलिसकर्मी हैरान रह गए। वे अपने एसआई को बचा रहे थे इस दौरान लूट के तीनों आरोपियों को लेकर उनके साथी फरार हो गए। घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रैफर कर दिया। इस घटना के बाद उक्त टीम तो वापस राजस्थान लौट आई लेकिन तुरंत ही चित्तौडगढ़ जिले की एक टीम नीमच पहुंच गई। वहां पर लोकल पुलिस के साथ मिलकर अब पांचों आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उनके परिवार के लोगों को हिरासत में लेने की खबर है। इस घटना के बाद हंगामा मचा हुआ है। आरोपी लखन, नरेन्द्र और दीपक दस दस हजार के इनामी थे राजस्थान पुलिस के। उनके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं
https://youtu.be/47RsItXGJQA

Hindi News / Jaipur / पपला गुर्जर की तरह राजस्थान पुलिस पर हमला कर तीन इनामी गुंडे छुड़ा ले गए गैंगस्टर, एसआई को गोली मार दी…

ट्रेंडिंग वीडियो