पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए विलोंद गांव के पास उसे घेर लिया। जिसको देख सुरेश गुर्जर ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दूसरी तरफ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस दौरान बदमाश सुरेश गुर्जर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश सुरेश गुर्जर और उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में बदमाश को कामां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसे बाद में भरतपुर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। बदमाश सुरेश गुर्जर के ऊपर लूट, चोरी और हत्या के 46 मुकदमे दर्ज हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है।
आपको बता दें कि 4 सितंबर को गांव भुढाका में एक महिला भोता देवी और उसकी बेटी नेहा गुर्जर की उसके ही परिवार के लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतक नेहा की सगाई बदमाश सुरेश गुर्जर के बेटे से हो रखी थी। कहा जा रहा है कि सुरेश गुर्जर इसका बदला लेने के लिए गांव भुड़ाका वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।