सोने का मुकुट धारण कर चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे गजानन
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में आज शाम 7.00 बजे गणेशजी का विशेष शृंगार होगा एवं भगवान गणेशजी के सिंजारे की मेहंदी अर्पित की जाएगी। इस दौरान पट मंगल रहेंगे। शाम को भक्तों को 3100 किलो मेहंदी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाएगा। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गणेशजी का शृंगार कर चांदी के सिंहासन पर विराजित कर सोने का मुकुट एवं विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। इस दौरान डंके व खिलोनें आदि भगवान को भेंट किए जाएंगे। साथ ही महंत परिवार की ओर से तैयार नौलखा हार धारण करवाया जाएगा।100 दीपकों से महाआरती
परकोटा गणेश मंदिर में महंत राहुल शर्मा के सान्निध्य में महंत परिवार बालिकाओं ने प्रथम पूज्य को 101 किलो मेहंदी अर्पित की। मूंग-चावल का भोग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरति किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाएंगी। पं. अमित शर्मा ने बताया कि महिला मंडल की ओर से दोपहर में बधाई गान होगा। शाम को 1100 दीपकों से महाआरती होगी।
नए शृंगार के साथ होंगे दर्शन
सिंजारे पर आज नहर के गणेश मंदिर में गणेश जी को लहरिया की पोशाक व साफा धारण करवा कर शृंगार किया जाएगा। सिंजारा आरती शाम 5 बजे नए शृंगार दर्शन के साथ होगी। इसके बाद गजानन को मेहंदी अर्पित कर पूजन किया जाएगा। इस दौरान गजानन महाराज के समक्ष हजारों मोदक की झांकी सजाई जाएगी। मेहंदी पूजन के साथ सिंजारा उत्सव शुरू होगा। शाम को प्रेमभाया मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।यहां भी हुआ आयोजन
. सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेशजी मंदिर में पं. नलिन शर्मा के सान्निध्य में सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। गणेशजी महाराज को मेहंदी धारण करवाने के बाद भक्तों को मेहंदी प्रसाद के साथ रक्षा सूत्र बांटे जा रहे है।. गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेशजी मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में सुबह गणेशजी को मेहंदी अर्पण की गई, इसके साथ ही मंदिर में मेहंदी प्रसाद के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।