scriptघर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित, ये है गणेश पूजन के शुभ मुहूर्त | Ganesh Chaturthi 2023 Janmotsav Festival | Patrika News
जयपुर

घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित, ये है गणेश पूजन के शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर घर—घर भी सुबह से ही गणेशजी महाराज के पूजा—अर्चना का दौर शुरू हुआ। द्वार पर विराजे गणेशजी महाराज की लोगों ने पूजा—अर्चना की। वहीं अधिकतर लोग शुभ मुहुर्त में पूजा कर रहे है।

जयपुरSep 19, 2023 / 11:03 am

Girraj Sharma

घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित

घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित

जयपुर। गणेश चतुर्थी पर घर—घर भी सुबह से ही गणेशजी महाराज के पूजा—अर्चना का दौर शुरू हुआ। द्वार पर विराजे गणेशजी महाराज की लोगों ने पूजा—अर्चना की। वहीं अधिकतर लोग शुभ मुहुर्त में पूजा कर रहे है। गणेशजी महाराज को पंचामृत से अभिषेक कराकर सिंदूर का चौला चढ़ाने के बाद चांदी के वर्क लगाकर पूजा—अर्चना की जा रही है। गणेशजी महाराज को डंडे चढ़ा कर लड्डुओं और गुड़धानी का भोग लगाया जा रहा है।

आज ये शुभ संयोग
गणेश चतुर्थी पर आज रवि योग, श्रीवत्स योग व ध्वज (केतु) योग के साथ स्वाती नक्षत्र का शुभ संयोग बना है। गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ समय वृश्चिक लग्न सहित मध्यान काल रहता है, जो सुबह 11 बजकर 08 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक है। इस बीच वृश्चिक लग्न सुबह 11.08 बजे से दोपहर 1.01 बजे तक है।

 

यह भी पढ़ें

गढ़ से मोती डूंगरी तक गूंज उठे जयकारे, घर-घर श्रीगणेश, जन्मोत्सव की देखें हर तस्वीर

आज गणेश पूजन समय
मध्याह्न काल — सुबह 11:08 से दोपहर 1:33 बजे तक
वृश्चिक लग्न — सुबह 11:08 से दोपहर 1:01 बजे तक
चर, लाभ, अमृत का चौघड़िया — सुबह 9.19 बजे से दोपहर 1.51 बजे तक
शुभ का चौघड़िया — दोपहर 3.22 बजे से शाम 4.53 बजे तक

Hindi News / Jaipur / घर-घर गणेश पूजन, डंके, गुड़धानी-लड्डु अर्पित, ये है गणेश पूजन के शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो