script46 हजार करोड़ दे दूंगा, तुम राजेन्‍द्र राठौड़़ का राज ला दो, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत का Video Viral | Gajendra singh shekhawat ercp and rajendra rathore comment video viral | Patrika News
जयपुर

46 हजार करोड़ दे दूंगा, तुम राजेन्‍द्र राठौड़़ का राज ला दो, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत का Video Viral

शेखावत बोले… राठौड़ का राज बनवा दो, ईआरसीपी बना दूंगा, केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल, प्रदेश कांग्रेस ने साधा निशाना, भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर

जयपुरJun 26, 2023 / 08:54 pm

pushpendra shekhawat

gajendra singh shekhawat

46 हजार करोड़ दे दूंगा, तुम राजेन्‍द्र राठौड़़ काे राज ला दो, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत का Video Viral

जयपुर। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग जारी है। इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत कह रहे हैं कि मैं तो ईआरसीपी बनवा दूंगा। थोड़ा सा जोर लगाओ आप, 46 हजार करोड़ रुपए दे दूंगा। राजेंद्र राठौड़ का राज बना दो, तुरंत बन जाएगा। इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस और कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट किया है। कांग्रेस ने कहा कि यह वीडियो भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहा है।
दरअसल यह वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है, जिसमें शेखावत, राठौड़ स्थानीय नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से एक स्थानीय नेता ने जब पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी की बात कही तो शेखावत ने यह बात कह दी।
प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये निकृष्ट और कुंठित सोच का प्रमाण है। ईआरसीपी का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का ये हीन व हल्का आचरण देखिए। सत्ता के लालची कह रहे हैं, ईआरसीपी बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो।
वहीं भाजपा ये बाेली

इस वायरल वीडियो को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। कई बार कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में हंसी मजाक चलता रहता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m26sr

Hindi News / Jaipur / 46 हजार करोड़ दे दूंगा, तुम राजेन्‍द्र राठौड़़ का राज ला दो, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत का Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो