राष्ट्रपति मैक्रों-पीएम मोदी कल आएंगे जयपुर, गुरुवार दोपहर 2 बजे से पहले ही निपटा लें काम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron और पीएम नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को जयपुर में रहेंगे। तो गुरुवार दोपहर 2 बजे से पहले ही निपटा लें काम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
French President Emmanuel Macron-PM Modi Jaipur Today : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को राजधानी के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से जवाहर सर्कल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रामनिवास बाग, परकोटा, जलमहल के सामने, आमेर फोर्ट जाने वाले मार्ग पर यातायात का संचालन कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इस दौरान आम व्यक्ति समानान्तर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।
इस तरह रहेगी यातायात की व्यवस्था
– जलमहल की तरफ आने वाले यातायात को आमेर तिराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। – आमेर, जलमहल की तरफ से आने वाले वाहन सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर जा सकेंगे। – आमेर, जलमहल से आने वाले दुपहिया वाहन काले हनुमान जी मंदिर कट तक ही जा सकेंगे। – रामगंज चौपड़ से बडी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। – फुटा खुर्रा से बड़ी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा। – घाटगेट के अंदर से सांगानेरी गेट ;जौहरी बाजारद्ध की तरफ आने वाले यातायात को घाटगेट बाजार में संचालित किया जाएगा। – घाटगेट चौराहा, मिनर्वा सर्कल से सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को मिनर्वा सर्कल से एमडी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। – जवाहर लाल नेहरू मार्ग से रामनिवास बाग के अन्दर आने वाले यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। – म्यूजियम रोड से रामनिवास बाग के अन्दर किसी भी प्रकार का यातायात प्रवेश नहीं करेगा। – टोंक रोड से यादगार तिराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को अशोका टी प्वाइंट से अशोका मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। – एमआई रोड से आने वाले यातायात को यादगार तिराहा से टोंक रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। – सेंट जेवियर चौराहा से पांच बत्ती चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा। – छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की तरफ आने वाले यातायात को छोटी चौपड़ से किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार की तरफ संचालित किया जाएगा। – गोविन्द देव जी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी गोविन्द देवजी मंदिर से जलेबी चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे। दर्शनार्थी जनता कॉलोनी एवं गुरुद्वारा की तरफ से आ जा सकेंगे। – परकोटे के निवासी अपने वाहन रामनिवास बाग स्थित जेडीए पार्किंग, चौगान स्टेडियम व अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे।
नो-पार्किंग और नो-व्हीकल जोन
यादगार तिराहा से रामनिवास बाग चौराहाए मिनर्वा सर्कल तकए चौड़ा रास्ताए त्रिपोलिया बाजारए जौहरी बाजारए हवामहल बाजारए बापू बाजारए नेहरु बाजारए रामनिवास बागए बान्दरवाल गेट से जलेबी चौकए नगर परिषद की मोरीए सिटी पैलेसए जन्तर मन्तरए चांदनी चौक और त्रिपोलिया गेट तक नो.पार्किंग और नो.व्हीकल जोन रहेगा।