दिव्यांग बालकों ने भी किया योग
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीडब्लूएसएन बालक छात्राबास के दिव्यांग बालकों ने भी योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।
छिंदवाड़ा•Jun 22, 2016 / 06:09 pm•
छिंदवाड़ा. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीडब्लूएसएन बालक छात्राबास के दिव्यांग बालकों ने भी योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। चंदनगांव स्थित केंद्र में दिव्यांग बालकों ने योग के विभिन्न चरणों सूक्ष्म व्यायाम, एवं आसनो के साथ कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायाम कर योग दिवस मनाया।
विशेष आवश्यकता वाले बालकों के इस छात्रावास का संचालन जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाडा के मार्गदर्शन में जनमंगल संस्थान द्वारा किया जा रहा है। यहां विशेष आवश्यकता वाले छात्र निवास कर विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों भाग लेते हैं। समाज की मुख्यधारा में इन बालको को शामिल करने के लिए लगातार अभिनव प्रयोग किए जाते रहे हंै।
इस अवसर पर वार्डन तानेश्वर तुरकर, अतिथि शिक्षक मोरेश्वर भगत, मोनी पवार, केयर गिवर हरीशचन्द्र डेहारिया, धर्मेन्द्र मस्तकार एवं कबीरा बाई, रीता चौरसिया, लोकचंद बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। सहयोगी टीम जमस की रीता चौरसिया ने दिव्यांग बालकों को नियमित रूप से योग कराने का संकल्प दिलाया गया।
Hindi News / Chhindwara / दिव्यांग बालकों ने भी किया योग