script‘Cold Day’ से चार संभाग ठिठुरे… अगले सप्ताह फिर कड़ाके की सर्दी का पलटवार | Four divisions shivered due to 'Cold Day'... severe cold to strike again next week | Patrika News
जयपुर

‘Cold Day’ से चार संभाग ठिठुरे… अगले सप्ताह फिर कड़ाके की सर्दी का पलटवार

IMD ने अगले सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर फिर से सर्दी का पलटवार होने की आशंका जताई है

जयपुरJan 17, 2025 / 12:03 pm

anand yadav

Weather Update Western Disturbance Active on 21 January IMD Alert Know How Rajasthan Weather on 17-18-19-20 January
जयपुर। प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने पर अब मावठ का दौर थम गया है। हालांकि अब भी जयपुर समेत 4 संभागों के कई​ जिलों में छाए घने कोहरे और बर्फीली हवा के कारण सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। कुछ जिलों में ‘कोल्ड डे’ के हालात रहे और बर्फीली हवा के असर से गलन महसूस होने पर लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के 22 जिलों में अति घना कोहरा छाने और दो जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

माघ में नश्तर जैसी बर्फीली हवा की चुभन… जानें किन इलाकों में 2 दिन घने कोहरे का अलर्ट

4—5 दिन मौसम शुष्क, फिर पलटवार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है। अतिघना कोहरा छाने से अगले दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं आगामी 21—22 जनवरी के आसपास प्रदेश के उत्तर— पश्चिमी और उत्तर— पूर्वी भागों में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से फिर से कई जिलों में मावठ का दौर रहने व घना कोहरा छाने पर सर्दी का पलटवार होने की आशंका है। दौसा,धौलपुर जिले के कुछ भागों में आगामी 24 घंटे में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

कोल्ड अटैक से ठिठुरी मरूधरा15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

कहां कितना रात का तापमान

बीती रात कुछ जिलों के अलावा ज्यादातर भागों में रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहा। माउंटआबू में बीती रात पारा जमाव बिंदू पर पहुंचकर 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सिरोही 3.8, सीकर 4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे। वहीं अधिकांश जिलों में रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा दर्ज ​किया गया। अजमेर 6.9, भीलवाड़ा 9.6, वनस्थली 7.5,अलवर 7.5, जयपुर 7.8, पिलानी 6.4, कोटा 10.0, चित्तौड़गढ़ 8.5, धौलपुर 8.4, डबोक 9.2, करौली 7.6, दौसा 7.5, प्रतापगढ़ 9.9, बाड़मेर 8.2, जैसलमेर 7.0, जोधपुर 9.3, फलोदी 7.4, बीकानेर 8.5, चूरू 8.6, श्रीगंगानगर 7.4, नागौर 6.1, संगरिया 7.4, जालोर 6.8 और लूणकरणसर में 9.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / ‘Cold Day’ से चार संभाग ठिठुरे… अगले सप्ताह फिर कड़ाके की सर्दी का पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो