scriptराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त | Forest Guard Recruitment Examination#Second shift Exam cancelled# | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को दोपहर की पारी में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद ने इस संबंध में रविवार शाम निर्देश जारी किए।

जयपुरNov 13, 2022 / 06:49 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की  दूसरी पारी का पेपर निरस्त

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को दोपहर की पारी में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद ने इस संबंध में रविवार शाम निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस पारी की परीक्षा अब जल्द ही दोबारा आयोजित की जाएगी।


उनका कहना था कि राजसमंद पुलिस की ओर से 12 नवंबर को दूसरी पारी में आयोजित की गई परीक्षा के पेपर के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे और एसओजी से प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड ने परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए 12 नवंबर को दोपहर की पारी में वनरक्षक सीधी भर्ती की दूसरी पारी का पेपर निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें

वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, मोबाइल में मिला उत्तर लिखी पर्ची का फोटो


यह है मामला
गौरतलब है कि 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 12 नवंबर के दूसरी पारी की आंसर शीट शनिवार को पेपर शुरू होने से पूर्व ही राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में वायरल हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

वनरक्षक भर्ती परीक्षा- पहली पारी में 49.19 फीसदी, दूसरे चरण में 51.62 फीसदी अभ्यार्थी शामिल


बिजली निगम में नौकरी करता है एक आरोपी
बता दें कि करौली निवासी दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में नौकरी करता है। वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक है। उसने जिन.जिन को पेपर भेजने की बात कही, वहां संबंधित पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, हेमराज मीणा जयपुर में किराए से रहकर कॉम्पटिशन की तैयारी करता है।

https://youtu.be/DrlydTPUVAI

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो