scriptजयपुर से बीकानेर के बीच फ्लाइट शुरू, पहले दिन 36 यात्रियों ने भरी उड़ान | Flight started between Jaipur and Bikaner, 36 passengers flew on the first day | Patrika News
जयपुर

जयपुर से बीकानेर के बीच फ्लाइट शुरू, पहले दिन 36 यात्रियों ने भरी उड़ान

Jaipur To Bikaner Flight : जयपुर से बीकानेर के बीच लंबे समय बाद हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है।

जयपुरJun 18, 2024 / 01:36 pm

Supriya Rani

Jaipur News : जयपुर से बीकानेर के बीच लंबे समय बाद हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है। सोमवार को पहले दिन जयपुर से फ्लाइट से 36 यात्रियों ने उड़ान भरी। अलायंस एयर एयरलाइन कंपनी ने यह सेवा शुरू की है। 42 सीटर विमान में पहले दिन 36 यात्री रवाना हुए। जिसमें 20 यात्री जयपुर से बीकानेर व 16 दिल्ली से बीकानेर के लिए मौजूद थे। यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंची थी। यहां से दोपहर 2:10 बजे रवाना होकर दोपहर 3:10 बजे बीकानेर पहुंची। वहां से 3:35 बजे रवाना होकर शाम 4:35 बजे जयपुर आई।

इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन कंपनी ने जयपुर से कोलकाता के बीच सुबह 11:25 बजे संचालित होने वाली फ्लाइट 22 जून तक रद्द कर दी है। इसकी वजह ऑपरेशनल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

अजमेर स्टेशन पर माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को देर रात उठा ले गए दरिंदे, फिर दुष्कर्म

Hindi News/ Jaipur / जयपुर से बीकानेर के बीच फ्लाइट शुरू, पहले दिन 36 यात्रियों ने भरी उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो