इसी तरह फुलेरा में 2003 में भाजपा के नवरतन राजोरिया ने जीत हासिल की थी। वर्ष 2008, 2013, 2018 में भी भाजपा के निर्मल कुमावत चुनाव जीते थे। अबकी बार कांग्रेस के विद्याधर चाैधरी ने कुमावत से हार का बदला ले लिया और 26 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल कर ली।
पहले पिता और अब पुत्र बने विधायक – जिले में फुलेरा और आमेर की सीटें ऐसी हैं जहां अभी जीते विधायकों के पिता भी विधायक रह चुके है। इनमें फुलेरा से विद्याधर चौधरी के पिता हरिसिंह भी चार बार विधायक रह चुके है। इसी तरह आमेर से कांग्रेस के विधायक बने प्रशांत शर्मा के पिता सहदेव शर्मा 1998 से विधायक रह चुके है।