पुलिस ने बताया कि रावण गेट नागौरियों के मोहल्ले में समुदाय विशेष के दो पक्षों में बच्चों में क्रिकेट खेलने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। कल शाम घरों के बाहर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पहले तो बच्चों में विवाद हुआ। दोनो पक्षों के बच्चों ने एक दूसरे को पीट दिया। उसके बाद जब परिजनों तक बात पहुंची तो दोनो पक्षों के करीब तीस से भी ज्यादा लोग सड़कों पर आ गए और एक दूसरे पर तलवारों और सरियों से हमला बोल दिया।
दोनों पक्ष के आमने सामने होने से तीन लोग चोटिल हो गए। एसीपी सुजीत शंकर और थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर मामला शांत करवाया। इसके बाद मौके पर पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। इसके बाद से इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौमू पुलिस ने बताया कि एहतियातन मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने में भी बुलाया गया है।