scriptक्रिकेट खेलने की बात पर झगड़ा, तलवारें और सरिए चले, कई चोटिल | Fight over playing cricket, swords and sticks used, many injured | Patrika News
जयपुर

क्रिकेट खेलने की बात पर झगड़ा, तलवारें और सरिए चले, कई चोटिल

Jaipur News: दोनों पक्ष के आमने सामने होने से तीन लोग चोटिल हो गए।

जयपुरOct 24, 2023 / 02:05 pm

JAYANT SHARMA

police

police

Jaipur news: बच्चों के क्रिकेट खेलने की मामूली बात पर इतना बवाल हुआ कि पूरी रात पुलिस को तैनात रहना पड़ा। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है। दोनो पक्षों की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की सूचना है। दोनो पक्षों ने पुलिस को देर रात शिकायतें भी दी हैं। दोनो पक्ष एक ही समाज के हैं। मामले की जांच चौमू थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि रावण गेट नागौरियों के मोहल्ले में समुदाय विशेष के दो पक्षों में बच्चों में क्रिकेट खेलने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। कल शाम घरों के बाहर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पहले तो बच्चों में विवाद हुआ। दोनो पक्षों के बच्चों ने एक दूसरे को पीट दिया। उसके बाद जब परिजनों तक बात पहुंची तो दोनो पक्षों के करीब तीस से भी ज्यादा लोग सड़कों पर आ गए और एक दूसरे पर तलवारों और सरियों से हमला बोल दिया।
दोनों पक्ष के आमने सामने होने से तीन लोग चोटिल हो गए। एसीपी सुजीत शंकर और थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर मामला शांत करवाया। इसके बाद मौके पर पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। इसके बाद से इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौमू पुलिस ने बताया कि एहतियातन मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने में भी बुलाया गया है।

Hindi News / Jaipur / क्रिकेट खेलने की बात पर झगड़ा, तलवारें और सरिए चले, कई चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो