scriptससुर ने बहू को बचाने के लिए कर दिया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच रहा तहलका; SIT हैरान-परेशान | Father-in-law wrote a letter to SIT to save his daughter-in-law | Patrika News
जयपुर

ससुर ने बहू को बचाने के लिए कर दिया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच रहा तहलका; SIT हैरान-परेशान

Rajasthan SI Paper Leak Case : एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी की लगातार बड़ी कार्रवाई के बाद एक पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू को बचाने के लिए एसआईटी को पत्र लिखा है।

जयपुरMar 09, 2024 / 12:29 pm

Lokendra Sainger

letter_to_sit.jpg

Rajasthan SI Paper Leak Case : एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी की लगातार बड़ी कार्रवाई को देखने को मिल रही है। एसओजी ने साक्षात्कार में धांधली होने पर आरपीएसएसी को भी संदेह के घेरे माना है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर पोस्ट लगातार वायरल हो रही है। एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू को बचाने के लिए एसआईटी को पत्र लिखा है।


दरअसल, एसआई भर्ती में पेपर लीक मामले में एसओजी ने पुत्रवधू (प्रेमसुखी) को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि ससुर (मनीराम भादू) ने प्रेमसुखी के मामाओं पर (राजाराम और रामनिवास विश्नोई) पर फंसाने का आरोप लगाया है। एसआईटी को पत्र लिखने वाला मनीराम भादू बीकानेर जिले के गांव कुदसु का रहने वाला है।


यह भी पढ़े : सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थानेदार, वो साक्षात्कार में कैसे हुए पास? अब RPSC आई संदेह के घेरे में

 




मनीराम भादू ने पत्र में लिखा कि ‘आप द्वारा SI भर्ती परीक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकथाम हेतु सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। महोदय आप द्वारा SI भर्ती परीक्षा में जिन फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक प्रेमसुखी मेरी इकलौती पुत्र वधू है। महोदय मेरा इकलौता पुत्र अंग्रेजी विषय से वरिष्ठ अध्यापक है और वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत है।’


 

उन्होंने आगे लिखा कि ‘महोदय प्रेमसुखी को उक्त कृत्य के लिए तैयार करने वाले उसके स्वयं के सगे मामा राजाराम और रामनिवास बिश्नोई है। जिन्होंने मेरे पुत्र एवं मेरे से बिना कोई जानकारी के उसे अपने पास रख करके यह पेपर दिलवाया, साथ इस पेपर के बदले मेरी पुत्रवधू का लगभग आधा किलो सोना जो हमने सामाजिक रीति रिवाज से पुत्रवधू के करवाया था वह बेच दिया।


यह भी पढ़े : कांग्रेस की पहली सूची में ‘राजस्थान’ गायब, क्यों…?


 

भादू ने पत्र में लिखा कि ‘जिसको लेकर हमारे बीच अनबन हुई मुकदमेबाजी भी हुई थी फिर सामाजिक दबाव में हमने राजीनामा कर लिया । महोदय उक्त मामा दोनों जोधपुर में रहते हैं और इन्होंने इससे पूर्व JEn भर्ती परीक्षा में भी अपने दो पुत्र, एक पुत्री और एक भांजे को विभिन्न विभागों में चयन कराके JEN है जो वर्तमान में JEN पद पर नौकरी कर रहे हैं।’


ससुर मनीराम भादू ने लिखा कि ‘महोदय मेरी एकमात्र पुत्रवधू आज इनकी वजह से जेल में है जबकि उनके पुत्र और बेटियां फर्जी तरीके से नौकरी लगने के बाद भी नौकरी कर रही है। महोदय मेरा निवेदन है कि जो गलत है उसे गलत की सजा मिलनी चाहिए। लेकिन इस कृत्य के लिए जिम्मेदार जो लोग हैं उनको इनसे पहले सजा दी जानी चाहिए।’


Hindi News / Jaipur / ससुर ने बहू को बचाने के लिए कर दिया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच रहा तहलका; SIT हैरान-परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो