scriptगहलोत सरकार का निर्णय, किसानों को अब चार ब्लॉक में 6-6 घंटे मिलेगी बिजली, जानिए समय | farmers will now get 6-6 hours electricity in four blocks, time fixed | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार का निर्णय, किसानों को अब चार ब्लॉक में 6-6 घंटे मिलेगी बिजली, जानिए समय

रबी फसल सीजन को देखते हुए सरकार ने अब किसानों को चार ब्लॉक में 6-6 घंटे बिजली सप्लाई का निर्णय किया है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर तीनों डिस्कॉम के लिए अलग-अलग समय के ब्लॉक तय कर दिए हैं।

जयपुरNov 04, 2022 / 12:59 pm

Santosh Trivedi

power_supply_to_farmers.jpg

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। रबी फसल सीजन को देखते हुए सरकार ने अब किसानों को चार ब्लॉक में 6-6 घंटे बिजली सप्लाई का निर्णय किया है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर तीनों डिस्कॉम के लिए अलग-अलग समय के ब्लॉक तय कर दिए हैं।

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने तीनों डिस्कॉम को इसी आधार पर बिजली सप्लाई देना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। राज्य में करीब 15 लाख कृषि कनेक्शन हैं। अभी तक किसानों को तीन ब्लॉक में पांच-पांच घंटे ही बिजली सप्लाई की जा रही थी। अब ज्यादा समय तक सप्लाई होगी।

यह भी पढ़ें

CM गहलोत का निशाना, कहा- देश को गुमराह करने में केजरीवाल का कोई मुकाबला नहीं, झूठ बोलकर चला रहे काम

1. जयपुर डिस्कॉम
● सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
● सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक
● रात 10 से सुबह 4 बजे तक
● रात 11 से सुबह 5 बजे तक

यह भी पढ़ें

‘कांग्रेस में मुख्यमंत्री की लड़ाई, भाजपा बिना दूल्हे की बारात, 200 सीटों पर चुनाव लड़ आरएलपी बनाएगी सरकार’

2. अजमेर डिस्कॉम
● सुबह 9.15 से दोपहर 3.15 बजे तक
● सुबह 10.45 से शाम 4.45 बजे तक
● रात 10 से सुबह 4 बजे तक
● रात 11 से सुबह 5 बजे तक

रेकॉर्ड बिजली डिमांड का अनुमान
प्रदेश में नवम्बर से फरवरी के बीच रबी सीजन रहेगा और इस दौरान अधिकतम बिजली डिमांड 16500 मेगावाट तक पहुंचने का आकलन किया गया है। ऊर्जा विकास निगम का पूर्वानुमान सही रहा तो प्रदेश में पहली बार होगा जब बिजली की रेकॉर्ड डिमांड होगी। इस स्थिति को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था पर काम तेज कर दिया है।

 

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार का निर्णय, किसानों को अब चार ब्लॉक में 6-6 घंटे मिलेगी बिजली, जानिए समय

ट्रेंडिंग वीडियो