scriptRajasthan Farmers News: दिन का तापमान बना सरसों की बुवाई में बाधक, अंकुरण नहीं होने से किसान चिंतित | Farmers News: Day temperature becomes a hindrance in sowing of mustard, farmers worried due to lack of germination | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Farmers News: दिन का तापमान बना सरसों की बुवाई में बाधक, अंकुरण नहीं होने से किसान चिंतित

दिन में पड़ रही जोरदार गर्मी से भूमि की नमी स्वत: ही खत्म हो गई है। इससे बिजाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जहां बिजाई हो चुकी है वहां अंकुरण नहीं होने से हालात खराब हैं।

जयपुरNov 05, 2024 / 05:43 pm

Santosh Trivedi

sarson buwai
माधोराजपुरा। इस मानसून में जोरदार बारिश के बाद किसानों ने रबी फसल की बम्पर पैदावार की उम्मीद जताई थी, लेकिन दिन के तापमान ने भूमिपुत्रों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। दिन में पड़ रही जोरदार गर्मी से भूमि की नमी स्वत: ही खत्म हो गई है। इससे जहां बिजाई कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं जिन खेतों में बिजाई हो चुकी है वहां अंकुरण नहीं होने से हालात खराब हैं।
कई खेतों में तो दो-बार सरसों की बुवाई की जा चुकी है। दूसरी ओर भूमि में नमी के लिए खेतों में पळाव भी किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि महंगी दर पर बीज खरीदकर खेतों में डाला था लेकिन तापमान ने सारी उम्मीदें धूमिल कर दी हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले से गल्फ कंट्री तक जाता है ये खास फल, इस बार बारिश ने किसानों को दिया झटका

बता दें कि दिन का तापमान 35-36 डिग्री सैल्सियस है तो रात का तापमान करीब 20 डिग्री सैल्सियस चल रहा है। कस्बे सहित बीची, सेदरिया, भांकरोटा, चांदमाकला, खेड़ा बालाजी, दतूली, झराणा, झौंपड़िया, पीपला, चित्तौड़ा में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो सरसों की बिजाई के लिए 30 डिग्री सल्सियस तापमान अनुकूल होता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Farmers News: दिन का तापमान बना सरसों की बुवाई में बाधक, अंकुरण नहीं होने से किसान चिंतित

ट्रेंडिंग वीडियो