पुलिस के मुताबिक पीडि़त महिला के संतान नहीं है। इसको लेकर पति-पत्नी में अनबन भी रहती है। महिला को उसका पति मंगलवार रात को बाबा के पास लेकर गया। उसने कहा कि एसएमएस अस्पताल जा रहा हूं तब तक बाबा के पास ही रूको। महिला वहां ठहर गई। काफी देर बाद भी पति नहीं लौटा तो महिला ने बाबा से कहा कि उन्हें मोबाइल पर कॉल करे। बाबा टालम टोल करता रहा। देर रात बाबा ने महिला से दुराचार किया। महिला वहां से जैसे-तैसे भाग निकली। वह रात को भटकती हुई पहले मालवीय नगर थाने पहुंची। वहां से पुलिस ने उसे प्रताप नगर थाने भेजा।
स्वयं को बताता दिव्य शक्ति
आरोपित बाबा प्रताप नगर में ही एक शनि मन्दिर में रहता है। वह टोने टोटके कर लोगों को भयभीत करता है। अपने में दिव्य शक्ति बताते हुए महिलाओं से दावा करता था कि उसके पास संतान पैदा करने की दवा है।
थाने में लगा गिडगिडाने
प्रताप नगर थाना पुलिस ने महिला के बताए घटना के अनुसार मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के लिए बाबा व उसके पति को थाने लेकर आई। वहां पति बार-बार महिला को माफ करने के लिए गिड़गिड़ा रहा था।