राजस्थान में मई के महीने में 12 तारीख से लेकर 28 तारीख तक आए अलग अलग साइक्लोन जानलेवा साबित हो चुके हैं। आंधी, बारिश और बिजली गिरने के कारण भारी नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा मौतें टोंक जिले में हुई हैं। टोंक जिले में सिर्फ तीन घंटों में बारिश और अंधड़ के कारण 12 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें चार लोग तो एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा धौलपुर जिले में बारिश के दौरान मकान गिरने से मां और दो बच्चों की जान जा चुकी है। वहीं दौसा जिले में बारिश के दौरान छुपने के लिए पेड़ के नीचे और झोपड़ी में बैठे चार लोगों की बिजली गिरने से मौत हो चुकी है।