bell-icon-header
जयपुर

Job Interview की तैयारी में इन बातों का रखें ध्‍यान, ये टिप्‍स करेंगे आपकी मदद

Job Interview Tips : अगर आप हाल ही अपनी एजुकेशन पूरी कर जॉब की तलाश में हैं और इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

जयपुरJun 21, 2023 / 04:46 pm

Nupur Sharma

Job Interview Tips : अगर आप हाल ही अपनी एजुकेशन पूरी कर जॉब की तलाश में हैं और इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इंटरव्यू में आपसे कई ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं, जिसका जवाब हो सकता है आपको पता न हो या फिर जवाब पता हो, लेकिन आप जवाब नहीं दे पाएं। ऐसी स्थिति में आपकी बेचैनी और घबराहट बढ़ने लगेगी और ये स्वाभाविक भी है। जब कोई पहली बार इंटरव्यू देने जाता है तो लगभग सभी को इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आप पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू देने जाएं तो इन परिस्थितियों से बच सकते हैं। आप एआइ टूल्स से लेकर यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं और कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो इन इंटरव्यू में अच्छा कर पाएंगे।


यह भी पढ़ें

पुलिस ने युवक को लाठियों से पीटा, कारण पूछने पर दी धमकी

इन बातों का रखें ध्यान
कंपनी के बारे में जानकारी रखें
मॉक प्रैक्टिस करें।
बैकग्राउंड और लोकेशन का रखें ध्यान।
फॉर्मल कपडे पहनें ।
बोलने का तरीका सही रखें ।
बॉडी लैग्वेज पर ध्यान दें ।

इन गलतियों से बचें
पुरानी कंपनी की बुराई न करें।
अपनी तारीफ करने से बचें ।
इंटरव्यूअर की बात पूरी सुनें।
हकलाहट या फिर हड़बड़ाने से बचें।
बार-बार चेहरे या बाल पर हाथ न लगाएं ।

यह भी पढ़ें

Rajasthan में 320 करोड़ की GST चोरी का खुलासा- दो भाई अरेस्ट, फर्जीवाड़ा ऐसा कि देखकर अफसर भी रह गए हैरान

इन टूल्स की लें सकते मदद
interviewmocha
pymetrics
VidCruiter
Grammarly

Hindi News / Jaipur / Job Interview की तैयारी में इन बातों का रखें ध्‍यान, ये टिप्‍स करेंगे आपकी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.