ड्यूटी ऑफिसर हैड कांंस्टेबल ज्ञान प्रकाश और कांस्टेबल सत्यभान ने परिवाद दर्ज करने के बाद एकेडमी के निदेशक ओमप्रकाश से सम्पर्क किया। इसके बाद एक महिला को लेकर थाने आए। पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह चिल्लाने लगे मुझे कोचिंग चलाते हुए दो साल हो गए। हम लोगों से ऐसा ही व्यवहार करते है पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसा कहने के लिए पुलिस ने मना किया तो साथ आई महिला के साथ कहने लगा कि इसलिए इसे नौकरी पर रख रखा है ताकि तुम जैसे लोगों के खिलाफ झूठा केस में फंसा सकू। महिला के उत्पात मचाने पर पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो ओमप्रकाश ने महिला के साथ मिलकर शर्ट की कॉलर फाड़ दी और मारपीट शुरु कर दी। किसी तरह थाने के स्टॉफ ने बचाया तो वह उसे नौकरी से निकलवाने की कहकर चले गए। मारपीट में कांस्टेबल के गर्दन और चेहरे पर खरोच आई हैं। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग निदेशक ओमप्रकाश और मोनिका चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।