scriptEXCLUSIVE VIDEO: सियासी गर्माहट के बीच अब ED की एंट्री, सीएम Ashok Gehlot के भाई के घर PPE किट पहनकर दी दबिश | Enforcement Directorate raid CM Ashok Gehlot brothers home in Jodhpur | Patrika News
जयपुर

EXCLUSIVE VIDEO: सियासी गर्माहट के बीच अब ED की एंट्री, सीएम Ashok Gehlot के भाई के घर PPE किट पहनकर दी दबिश

Rajasthan Political Crisis Latest and LIVE Updates : केंद्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलावा मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में भी आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

जयपुरJul 22, 2020 / 12:09 pm

Nakul Devarshi

ashok gehlot

ashok gehlot

जोधपुर/जयपुर

प्रदेश में गरमाई सियासत के बीच आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की एंट्री हो ही गई है। जोधपुर में ईडी के कई जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई किये जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक़ ईडी ने इस ताज़ा कार्रवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार और सबसे करीबीयों के ठिकानों पर भी दबिश दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह महामंदिर स्थित सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन के यहां पर उर्वरक घोटाले में हुई मनी लॉड्रिंग को लेकर छापा मारा। बताया गया है कि ईडी की टीम यहाँ पीपीई किट पहनकर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलावा मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में भी आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार गिराने की कथित साजिश में एक केंद्रीय मंत्री की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद से केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव की संभावना व्यक्त की जा रही थी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में राजस्थान सरकार से जवाब-तलब किया है। अब ईडी की ताज़ा कार्रवाई को भी प्रदेश की सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / EXCLUSIVE VIDEO: सियासी गर्माहट के बीच अब ED की एंट्री, सीएम Ashok Gehlot के भाई के घर PPE किट पहनकर दी दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो