scriptगहलोत सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में आक्रोश, 26 जुलाई को महासंघ ने बुलाई आपात बैठक | Employees angry breach promise of Gehlot government | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में आक्रोश, 26 जुलाई को महासंघ ने बुलाई आपात बैठक

साढ़े चार साल के बाद भी गहलोत सरकार ने न तो कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया है और न हीं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है।

जयपुरJul 18, 2023 / 08:37 pm

firoz shaifi

secritrat_1.jpg

जयपुर। राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने से राज्य कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की रणनीति तैयार करने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने 26 जुलाई को आपात बैठक बुलाई है।

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि घोषणापत्र में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का सरकार ने वादा किया था। लेकिन साढ़े चार साल के बाद भी गहलोत सरकार ने न तो कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया है और न हीं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है।

इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। गौरतलब है कि वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए डी सी सामंत की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट 5 अगस्त 2019 को राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी है।

वही इस कमेटी की रिपोर्ट के परीक्षण के लिए बनाई गई खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट भी 30 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी है। अब जबकि दोनों ही रिपोर्ट सरकार के पास है फिर भी राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के वादा पूरा नहीं किया जा रहा है।


राठौड़ ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी घोषणा पत्र में वादा किया गया था। लेकिन सरकार ने उस वादे को भी पूरा नहीं किया है। इससे प्रदेश के हजारों संविदा कर्मी आज भी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के आव्हान पर सोमवार को प्रदेश से आए हजारों संविदा कर्मियों को पुलिस के द्वारा जबरन हटाने को महासंघ ने कर्मचारियों का दमन बताया है।

वीडियो देखेंः- हंगामे पर स्पीकर जोशी ने फिर दी ‘वॉर्निंग’

https://youtu.be/NZdcXnFnZT8

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में आक्रोश, 26 जुलाई को महासंघ ने बुलाई आपात बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो