scriptबूंदी के सरकारी स्कूलों में कब भरे जाएंगे विज्ञान संकाय के रिक्त पद, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया जवाब | Education Minister Madan Dilawar Reply Vacant Posts Science Faculty Filled After Sufficient Enrollment in Bundi Schools | Patrika News
जयपुर

बूंदी के सरकारी स्कूलों में कब भरे जाएंगे विज्ञान संकाय के रिक्त पद, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया जवाब

Bundi Schools News : राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, बूंदी विधानसभा क्षेत्र स्थित स्कूलों में विज्ञान संकाय के रिक्त पदों को पर्याप्त नामांकन के बाद भरा जाएगा।

जयपुरJul 18, 2024 / 05:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Education Minister Madan Dilawar Reply Vacant Posts Science Faculty Filled After Sufficient Enrollment in Bundi Schools

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जवाब, स्कूलों में पर्याप्त नामांकन के बाद ही भरे जाएंगे विज्ञान संकाय के रिक्त पद

Bundi Schools News : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसक्षा क्षेत्र बूंदी में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान संकाय के रिक्त पद विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या होने के बाद भरे जाएंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

बूंदी में 7 स्कूलों में विज्ञान संकाय संचालित : मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बूंदी में 7 राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महात्मा गांधी स्कूल बालचन्दपाड़ा में 19 विद्यार्थी विज्ञान संकाय में अध्ययन कर रहे हैं। 9 विद्यार्थी राजकीय सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय नीम का खेड़ा में, राजकीय सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय सिलोर में 10 विद्यार्थी, राजकीय सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय बूंदी में 42 विद्यार्थी, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय नामाना में एक विद्यार्थी तथा राजकीय सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय गुढ़ानाथावतान में 5 विद्यार्थी विज्ञान संकाय में पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें –

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर नया अपडेट, राजस्थान सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

विधायक हरिमोहन शर्मा के सवाल का दिया शिक्षा मंत्री ने जवाब

इससे पहले विधायक हरिमोहन शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलाव ने विधान सभा क्षेत्र बूंदी में संचालित राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक वर्ग के स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विद्यालयवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दे दिया सटीक जवाब

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उक्‍त विद्यालयों में प्रयोगशाला (भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान) की उपलब्‍धता/आवश्‍यकता की स्थिति का विवरण तथा अन्‍य भौतिक संसाधनों की उपलब्‍धता व आवश्‍यकता का विवरण तथा इन विद्यालयों में दी गई नियुक्तियों का पदवार व विद्यालयवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

Hindi News / Jaipur / बूंदी के सरकारी स्कूलों में कब भरे जाएंगे विज्ञान संकाय के रिक्त पद, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो