स्कूलों में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास आज
प्रदेश के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में गुरुवार (15 फरवरी) को सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों की ओर से सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच एक ही समयावधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर में चौगान स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच होने वाले सामूहिक अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों के बीच सूर्य नमस्कार करेंगे।
पूजा-नमाज
शिक्षक चाहे तो अवकाश लेकर पूजा-पाठ करें। दिलावर सूर्य नमस्कार का विरोध करने पर नाराज हुए। उन्होंने मंच से कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सूर्य नमस्कार करने से हमारी भावनाएं आहत होती दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से दिक्कत है वे काल कोठरी में घुस जाएं, ताकि सूर्य की किरणे उमर पर नहीं पड़े। गौरतलब है कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आयोजन का मुस्लिम संगठन की ओर से विरोध किया गया है।
अगले महीने से शुरु हो सकती है पानी की किल्लत, इन इलाकों में होगी पेयजल प्रबंधन में परेशानी
हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम फोरम की याचिका
राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश की स्कूलों में सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता पर राहत नहीं दी है। कोर्ट ने सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली राजस्थान मुस्लिम फोरम की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया, वहीं एक अन्य याचिका पर 20 फरवरी तक सुनवाई टाल दी।